उत्तरप्रदेश

खेल कार्यालय पीलीभीत द्वारा पं0 दीनदयालय उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष भार प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

पीलीभीत:-  जिला खेल कार्यालय, पीलीभीत द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 18.09.2019 को प्रातः 10ः00 बजे गांधी स्टेडियम, पीलीभीत में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक संजय सिंह गंगवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया तथा अपने सम्बोधन में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन शैली पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों से कहा कि उनके जैसा बनो और देश का नाम रोशन करो। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 0
-25 भार वर्ग में प्रथम कु0 तान्या, द्वितीय कु0 प्रीती, तृतीय सुवर्ण रही। 25 से 29 भार वर्ग में प्रथम कु0 सेजल मौर्या, द्वितीय कु0 कोमल प्रीत कौर, तृतीय कु0 अंशिक वर्मा व 30-33 भार वर्ग में प्रथम कु0 निशा कश्यप, द्वितीय कु0 पाण्डेय, तृतीय कु0 ज्योति एवं 34 से 37 भार वर्ग में प्रथम निवेदिता सिंह, द्वितीय गरिमा पटेल, तृतीय रेशमा देवी, 38-42 भार वर्ग में प्रथम कोमल रस्तोगी, द्वितीय प्रियंशी वर्मा, तृतीय पिंकी रही। 43-47 भार वर्ग प्रथम मिथलेश, द्वितीय प्रज्ञा श्रीवास्तव, तृतीय अनादिल रही। 48-54 भार वर्ग में प्रथम कल्पना, द्वितीय दिव्या, तृतीय रितु अहलावत रही। 54-58 भार वर्ग में प्रथम निशा सिंह, द्वितीय फारियां, तृतीय अलीशा ने स्थान प्राप्त किया। 58-62 भार वर्ग में प्रथम नेहा, द्वितीय गौरी व तृतीय दीप शिखा स्थान पर रही। 62 के0जी0 से ऊपर प्रथम हर्षिता राज, द्वितीय शिवांगी, तृतीय रागिनी स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 0-24 भाग वर्ग में प्रथम आयुष प्रजापति, द्वितीय प्रफुल्ल तथा तृतीय जसकरन ने स्थान प्राप्त किया। 25 -29 भार वर्ग में प्रथम सौरभ बाबू, द्वितीय नितेश गंगवार, तृतीय नैतिक गुप्ता तथा 35-39 भार वर्ग में प्रथम ध्रुव, द्वितीय आयुश पाण्डेय व तृतीय पुष्पेन्द्र स्थान प्राप्त किया गया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कृष्ण मुरारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, पीलभीत के द्वारा वितरित किये गये।

Related Articles

Back to top button