उत्तरप्रदेश

बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा दस हजार का इनामी बदमाश

बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह ,कारतूस,खोका सहित एक बाईक भी बरामद जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे है

खबर वाणी :- भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। वाहन चैकिंग के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़।मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक सिपाही हुआ घायल,तो वहीं पुलिस की भी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण हुआ लँगड़ा जिसे पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए दबोच लिया।पकड़े गए बदमाश रिजवान के पास से एक बाईक, अवैध असलाह,कारतूस खोका बरामद
पकड़ा गया बदमाश 10 हजार का इनामी बताया जा रहा है।जोकि हिस्टीशीटर ,लूट आदि के मामलों में वांछित चल रहा था।

सीओ बुढ़ाना विजय प्रकाश मुठभेड़ की जानकारी देते हुए

बदमाश के दो साथी अँधेरे का फायदा उठाकर जंगल में जा घुसे जिनकी तलाश में सीओ बुढ़ाना विजय प्रकाश एंव थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह के नेत्रतत्व में पुलिस ने घन्टो जंगल में काम्बिंग की मगर सफलता नही मिली।उधर सूचना पर बुढ़ाना एस डी एम भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाई विपिन राणा, नितिन चौधरी, शिवकुमार त्यागी कुलवंत सिंह आदि।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना रोड पर हुई पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़।घायल बदमाश ,बरामद अवैध असलाह ,बाईक मोके पर सीओ बुढ़ाना विजय प्रकाश के नेत्रतत्व में मौजूद भारी पुलिस फोर्स जंगल में काम्बिंग करते हुए।

घायल सिपाही जिसके हाथ में गोली लगी है अस्पताल में उपचार कराते हुए ।

Related Articles

Back to top button