उत्तरप्रदेश

पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक 15 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

अवैध असलाह कारतूस ,खोका सहित एक बाईक भी बरामद।

मुज़फ्फरनगर।जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर कोतवाली पुलिस और बदमाशो के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई,जब पुलिस ने देर शाम बीआईटी चौकी पर संघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।

तभी उसी दौरान बाईक सवार दो लोगो को जब पुलिस ने चैकिंग के लिए रुकने का ईशारा किया तो बाईक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।जिसपर पुलिस ने आत्मरक्षा में जब घेराबन्दी कर जवाबी फायरिंग की तो उसमें 15 हज़ार का एक ईनामी बदमाश आलम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जबकि घायल बदमाश का एक ओर अन्य साथी वकील को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।पकड़े गए बदमाशो से पुलिस ने दो तमंचे,एक चोरी की बाईक ओर भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए है।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के बारे में जानकारी देते नेपाल सिंह (एसपी देहात)

आलाधिकारियों की माने तो पकड़े गए बदमाश लूट,डकैती,हत्या जैसे विभिन्न अपराधों में सम्मलित रहा है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस लम्बे समय से कर रही थी एस पी देहात ने बताया की पकड़े गए शातिरों पर कई जनपदों से मामले दर्ज है तथा 15 हजार का इनाम भी घोषित था ।एस पी देहात नेपाल सिंह अधीनस्थों से जानकारी लेते हुए बताया कि बदमाश से मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।बदमाश काफी लंबे समय से लूट डकैती हत्या में वांछित चल रहा था।

 

Related Articles

Back to top button