उत्तरप्रदेश

14 वर्षों से अधूरे पड़े पुल का निर्माण करा विधिवत पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय एंव राज्य मंत्री ने शुभारम्भ के साथ पुल किया पब्लिक के हवाले,पुल का नाम राम सेतु संधावली फ्लाईओवर रखने की उठी मांग

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव संधावली के पास पिछले 14 वर्षो अधूरे पड़े पुल के निर्माण के लिए मु0 नगर के सांसद डॉ संजीव बालियान एंव नगर विधायक / मौजूदा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल काफी समय से पर्यासरत थे जिसके चलते उनके आग्रह पर केंद्रीय सड़क एंव जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने भी यहां पहुंचकर इस संकरे पुल को देखा था और जल्द ही इस पुल के निर्माण कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री मण्डल की बैठक में प्रस्ताव पास करा नेशनल हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित किया था की जस पुल को शीघ्र अति शीघ्र बनवाया जाये।इस पुल ने जनपद सहित न जाने कितने अन्य जनपदों के लोगो की भेंट ली है और यहां आये दिन सड़क हादसे होते ही रहते थे।आज यहां संधावली गांव के पास इस पुल के शकुशल निर्माण के बाद इसकी विधिवत पूजा अर्चना की गई और हजारों शहर वासियों सहित अन्य राहगीरों की सेवार्थ इसे पब्लिक के हवाले कर दिया गया।पुल का केंद्रीय मन्त्री व सांसद डॉ संजीव बालियान व राज्यमन्त्री/नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभकर दिया।

पुल के बारे में जानकारी देते।
डॉ संजीव बालियान(केंद्रीय,मंत्री)
कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार।

पुल के शुभारम्भ के दौरान सबसे पहले पुल पर दोनो मंत्रियों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर पुल का शुभारंभ किया गया।यहां केंद्रीय मन्त्री संजीव बालियान ने कहा कि मेरे सांसद काल का सबसे कठिन कार्य यह पुल निर्माण रहा है।उन्होंने कहा की इस अधूरे पड़े पुल के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए पूर्वर्ती सरकार को हर हफ्ते 50 चिट्ठी लिखी जाती थी की इस जानलेवा पुल का किसी तरह निर्माण हो मगर पुल का निर्माण नही हो सका ये जनता की जीत है और मेरे ऊपर मुजफ्फरनगर की जनता का विश्वास है जो मुझे जिताकर दुबारा संसद में भेजा जिससे इस अधूरे पड़े पुल का निर्माण कार्य पुरा हो सका है।उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नितिन गडकरी जी का इस पुल को बनवाने में बड़ा सहयोग रहा है।उन्होंने कहा की आज हम जनता के बीच मे जनता की तरफ से पुल को रामसेतु सन्धावली पुल के नाम की घोषणा करते है और जल्द ही इसका नाम कागजो में पास भी कराएँगे।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, महामंत्री हरीश अहलावत, ग्राम प्रधान सन्धावली कीर्तन सिंह, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल,ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर,जिला पंचायत सदस्य अमित राठी,जिला पंचायत सदस्य बब्बू राठी,पूर्व विधायक अशोक कंसल,पूर्व महामंत्री राजीव गर्ग,सहित सैंकडो भाजपाई एंव शहर वासी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button