Breaking Newsगाजियाबाद

आलू की बोरियों में भरकर लाई जा रही शराब की करीब 655 पेटी बरामद,जिसकी कीमत 32 लाख रुपए

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के भोपूरा डीएलएफ इलाके आज सुबह तड़के करीब 4:00 बजे आबकारी विभाग और साहिबाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब 32 लाख रुपए की हरियाणा से लाई जा रही हरियाणा मार्का अवैध शराब की करीब 655 पेटियां बरामद की है। था। जानकारी के अनुसार हरियाणा से ट्रक में आलू की बोरियों में भरकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लिए लाइव जा रही थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह करीब 4 बजे आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगनानी के नेतृत्व में साहिबाबाद पुलिस ने भोपुरा-सिकंदरपुर एयरपोर्ट के मोड़ से एक ट्रक से हरियाणा मार्क की अवैध अंग्रेजी शराब की 655 पेटी बरामद की हैं। टीम ने चालक सुखदेव सिंह निवासी ग्राम चूरचक जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 32 लाख रुपये बताई जा रही है। जिले में यह अवैध शराब बरामदगी सबसे बड़ी बरामदगी है।आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां ले जाई जा रही थी। जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली ने बताया कि अवैध शराब को लेकर डीएम के निर्देशन में अभियान चलाया गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button