गाजियाबाद

अपर नगर मजिस्ट्रेट ने फूड विभाग व ड्रग डिपार्टमेंट के साथ मिलकर नकली सप्लीमेंट बनाने वालों पर की छापेमारी,भारी मात्रा में नकली सप्लीमेंट व स्टेरॉयड बरामद

शहर में लगातार मिल रही नकली सप्लीमेंट बनाकर बेचने की शिकायतें ! अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 इलाके स्थित द न्यूट्रेसन वर्ड के नाम से फ़ूड सप्लीमेन्ट पाउडर की दूकान पर अपर नगर मजिस्ट्रेट के साथ ड्रग डिपार्टमेंट व फूड विभाग के छापेमारी करने से सभी फूड सप्लीमेंट में मिठाई की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। विजय नगर क्षेत्र में नकली है स्टेरॉयड युक्त फूड सप्लीमेंट बनाकर बेचे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट व फूड विभाग और ड्रग डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर भारी मात्रा में स्टेरॉयड युक्त फूड सप्लीमेंट पाउडर बरामद किया गया है।जिसमे दुकान संचालक ललित शर्मा उर्फ़ लल्ली समेत 4 लोग गिरफ्तार किया गया है और लाखो रुपए का माल दुकान के अंदर बंद कर दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया है।

नकली सप्लीमेंट बेचने वाले दुकानदार पर छापेमारी करते अधिकारी

विनीत कुमार अभिहित अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी गाजियाबाद के द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम जिसमें खालिद अंजुम अपर नगर मजिस्ट्रेट, विनीत कुमार अभिहित अधिकारी गाजियाबाद,डॉ मनीष लाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पूरनचंद, अनुरोध कुमार औषधि निरीक्षक, एन.एन झा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों विपिन कुमार सिंह,महेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार कुशवाहा,श्रद्धा गुप्ता के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विजयनगर स्थित द न्यूट्रिशन वर्ल्ड के प्रतिष्ठान पर दोपहर में छापेमारी कर कार्रवाई की गई यहा पर नकली एवं स्टेरॉयड युक्त फूड सप्लीमेंट बेचे जाने की शिकायत मिली थी मौके पर फर्म के मालिक ललित शर्मा उर्फ लल्ली मिले जांच के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे तीन विभिन्न विभिन्न ब्रांडों के प्रोटीन पाउडर व फूड सप्लीमेंट के नमूने खाद सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा संग्रहित किए गए हैं जिन्हें जांच हेतु राज्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है मौके पर एक ग्रोवर से कुछ प्रतिबंधित दवाइयां रहने पर भी प्राप्त हुए हैं जिन्हें मौके पर मौजूद औषधि निरीक्षक एवं के सीएमओ द्वारा प्रथम दृष्टया हानिकारक स्टेरॉयड बताया गया है तथा जांच हेतु कब्जे में लेते हुए संबंधित ललित शर्मा के विरुद्ध संगत धाराओं में कार्रवाई हेतु थाना विजय नगर के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है तथा लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आने तक अवैध रूप से संचालित प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button