उत्तरप्रदेश

भाजपा नेत्री पर लगा जबरन हरे पेड़ काटकर जमीन कब्जाने का आरोप,पीड़ित ने दी थाने में तहरीर

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर।  जी हाँ एक तरफ जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ द्वारा विशेष अभियान चलवाकर प्रदेश भर में कहीं भी सरकारी गैर सरकारी जमीनों ,तालाबों पोखरों सरकारी सड़क आदि से अवैध कब्ज़ा , हटवाने में लगे हुए है तो वहीँ दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के छुट भैया नेता उनके किये कराए कार्यों पर पानी फेरने में लगे हुए है।

मात्र सूखे पतझड़ बने खड़े है जमीन पर पेड़,इन्हें भी कटवाने की चल रही बात

ताजा मामला भी अवैध कब्जे को लेकर ही सामने आया है जहां शहर की एक भाजपा नेत्री पर जबरन एक स्कूली संस्थान सहित एक व्यापारी की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करने को लेकर सामने आया है बताया जाता है की भाजपा की इस महिला नेत्री ने अपने खेत पर जाने के लिए एक व्यापारी एंव एक स्कूल की संसथान के मालिक की जमीन पर से दबंगता के आधार पर कब्ज़ा करते हुए न सिर्फ हरे पेड़ काट डाले गए वरण दोनों के खेतों के बीच जमीन को बुलडोजर से समतल करते हुए रास्ता बना डाला गया अब दोनों जमीन मालिकों ने थाने में महिला नेत्री के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार,उपेन्द्र बंसल पुत्र रामकुमार बंसल डायरेक्टर राज डुप्लेक्स ऐंड स्टील प्राइवेट ली0 पंजीकृत कार्यालय 72/310 अग्रसेन विहार जानसठ रोड ने थाना सिखेड़ा पर तहरीर देते हुए बताया की उनकी कंपनी की जमीन खसरा नम्बर 11, 16 मौजा हिमायुपुर गांव बहादरपुर तहसील सदर जनपद मु0 नगर में स्थित है।जिसमे कंपनी ने पॉपुलर के पेड़ वर्तमान में लगाये हुए हैं पेड़ों के नीचे गेहूं की फसल भी बोई हुई है।पीड़ित ने बताया की कंपनी के खेत के बराबर में श्री मति अंजली पत्नी चाँद बहादुर निवासी 522 शाकुन्तलम् कालोनी सर्कुलर रोड मुुुजफ्फरनगर है।

जोकि एक सरकश व् गिरोहबंद महिला है तथा अपने आप को भाजपा की सक्रीय नेता बताती है जिसने अपनी धीमा मर्जी से दिनांक 25/ 11/ 2019 को रात्रि के समय 4,5 व्यक्तियों को लेकर कंपनी के खेत पर आई और कंपनी के लगभग 15 पेड़ पॉपुलर काटकर ले गई।जिनकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये है तथा खेत में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुक्सान पहुँचाया है गेहूं की फसल की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है।जब वहां कंपनी का कर्मचारी उम्मेद पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम मिमलाना थाना शहर कोतवाली पहुंचा तो उसने अंजली व् अन्य व्यक्तियों को पेड़ काटने व् खेत ने नुक्सान पहुँचाने को मना किया और पडौसी अरविन्द को बुला लिया।उनके मना करने और शोर शराबा करने पर श्रीमती अंजली चौधरी पेड़ों को ट्रैक्टर ट्रॉली में लधवाकर ले गई और जाते जाते धमकी दी की वो फिर ज्यादा ताकत के साथ आएगी और सारे पेड़ काटकर ले जायेगी और खेत में कड़ी फसल को भी खुर्द बुर्द कर देगी।पीड़ित ने उक्त मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाना सिखेड़ा में तहरीर देकर क़ानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button