गाजियाबाद

समाजसेवी सुशील कुमार ने वैशाली में गरीब व जरूरतमंद लोगों को किए कंबल वितरित

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में लगातार कई दिनों से हिल्लीस्टेशन जैसी पड़ती कड़कती ठंड अपनी चरम सीमा पर है और इस ठंड में लोगों घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है।वही गाजियाबाद के बड़े डाक्टरों ने भी जनता को सलाह दी है। कि अपने घर से बाहर ना निकले अगर निकले तो अपने को पूरी तरीके से कपड़ों से ढककर निकले जिसकी वजह से लोगों ने इस कड़कड़ाती ठंड में घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। और ठंड से बचने के लिए कोई चाय या अलाव का सहारा ले रहा है। लेकिन गाजियाबाद के वैशाली इलाके में समाजसेवी सुशील कुमार ने बढ़ती इस ठंड में सड़क पर ठिठुरते गरीब व जरूरमंद लोगो को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए।

वसुंधरा के साईं मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करते हुए

जानकारी के अनुसार,सुशील वैशाली सेक्टर 5 में यूनिक इस्टेट एंड देवेलोपेर्स के नाम से ऑफिस चलते है।और समय समय पर समाज सेवा करते रहते है।सुशील का कहना है कि गरीब व जरूरमंद लोगो की सेवा करना पुण्य का काम है। वही इनके मित्र जेपी सिंह भी इनके साथ साथ समाजसेवा करते है। जेपी सिंह ने वसुन्दरा के साई मंदिर पर करीब दो दर्जन से ज्यादा जरूरमंद लोगो को कंबल वितरित किए है।

Related Articles

Back to top button