उत्तरप्रदेश

रोजाना शिव बालाजी धाम संस्था करेगी 500 जरूरतमंदों को भोजन वितरित,अपर जिलाधिकारी ने दी अनुमति

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में शिव बालाजी धाम सामाजिक संस्था द्वारा प्रतिदिन 500 जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने की अनुमति मिल गई है। शुक्रवार को संस्था के संस्थापक मनवीर चौधरी ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस कार्य के लिए अनुमति मांगी थी। अपर जिलाधिकारी ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए सहर्ष अनुमति भी प्रदान कर दी थी। इसके बाद शनिवार की सुबह से ही गुलमोहर एन्क्लेव में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। तैयार खाने के पैकेट बनाकर संस्था द्वारा एक गाड़ी में लादकर नगर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया गया। खाना पाकर जहां जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली वहीं संस्था के इस पुनीत कार्य की भी सभी ने प्रशंसा की। संस्थापक मनवीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन विभिन्न प्रकार का भोजन बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने खतरनाक कोविड-19 वायरस से पूरे विश्व की सुरक्षा की कामना भी की।

Related Articles

Back to top button