Breaking Newsउत्तरप्रदेश

जिले में लॉकडाउन व्यवस्था परखने पहुंचे ADG राजीव सबरवाल,अधिनिस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जिले में रात दस बजे के बाद लगने वाले लॉकडाउन की व्यवस्था परखने अचानक मेरठ जोन ADG राजीव सबरवाल पहुंचे जहां ADG की धमक के चलते पूरा पुलिस प्रशासन सड़कों पर दिखाई दिया तो वहीं रात्रि निरीक्षण के दौरान ADG  ने अधिनिस्थों को कड़े दिशा निर्देश भी दिए।

देखे वीडियो : रात 10 बजे के बाद लगने वाले लॉकडाउन की व्यवस्था परखने पहुचे ADG राजीव सबरवाल लॉकडाउन के बारे में क्या कहते है, एसएसपी अभिषेक यादव

दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर का है जहां अचानक रात्रि दस बजे मेरठ जोन के ADG राजीव सबरवाल अचानक आ पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि दस बजे लगने वाले लॉकडाउन का स्थानीय अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया वहीं चोरी छिपे नई मंडी क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के समीप खुले रेस्ट्रोरेन्ट स्वामी को हिरासत में लिवाकर थाने भिजवा दिया।

इसके बाद ADG सीधे शहर में प्रवेश कर गए जहां उन्होंने शहर के शिव चौक, बकरा मार्किट, अस्पताल चौक, हनुमान चौक और शिव चौक का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां पहुंचे ADG मेरठ जोन राजीव सबरवाल ने अधिनीस्थो को रात्रि दस बजे के बाद लगने वाले लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिए।

Tags

Related Articles

Back to top button