Breaking Newsउत्तरप्रदेश

परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने सड़क जागरूकता सप्ताह का किया शुभ आरम्भ, हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया गया रवाना

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज से सप्ताह भर चलने वाले सड़क जागरूकता सप्ताह का परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने किया शुभारंभ, अधिकारियों की मानें तो सप्ताह भर दुपहिया व चार पहिया वाहनों की चलेगी वाहन चेकिंग, वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों से भी जागरूक किया जाएगा। तो वहीं ट्रैफिक नियम न मानने वालों पर सख्ती के साथ ही चालान काटे जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज शहर के जानसठ रोड पर स्थित एक कार्यक्रम के तहत सड़क जागरूकता सप्ताह का ट्रैफिक पुलिस एंव परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को वाहन व् अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सप्ताह भर चलने वाले सड़क जागरूकता अभियान का शुभ आरम्भ कर दिया है। कार्यक्रम में अधिकारीयों ने हरी झंडी दिखाकर सड़क जागरूकता प्रचार वाहन को भी रवाना किया।

यहां परिवहन अधिकारी विनीत मिश्रा व् ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी वीर अभिमन्यु ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ट्रैफिक सम्बंधित पम्पलेट भी बांटे और उन्हें ट्रैफिक के नियमो से भी अवगत कराया।

परिवहन अधिकारी विनीत मिश्रा ने बताया की यह अभियान आज दिनांक 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक सप्ताह भर जनपद में युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा जिसमे ट्रैफिक नियमो सहित अन्य जानकारियों को वाहन चालकों समझाया जायेगा साथ ही साथ उन्होंने बताया की नियम न मानने वालों के साथ सख्ती भी बरती जायेगी और जनपद भर में बिना हैलमेट और एक वाहन पर तीन तीन सवारों से भी सख्ती से निपटा जायेगा।

Related Articles

Back to top button