Breaking Newsउत्तरप्रदेश

UP : बागपत की रिया 10वीं और अनुराग मलिक 12वीं रहें यूपी टॉपर्स, उपमुख्यमंत्री 1 लाख रुपए और लैपटॉप से करेंगे पुरस्कृत

खबर वाणी ब्यूरो

लखनऊ : यूपी बोर्ड 2020 के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। दसवीं की परीक्षा परिणाम में बागपत की रिया जैन ने 96.67% अंक हासिल कर प्रदेश टॉप किया है वहीं 12वीं के परिणाम में बागपत के अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ यूपी टॉप किया है।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ के लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम जारी किए थे।

जिसके बाद 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsc.edu.in पर अपलोड कर दिए गए। साल 2020 यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैंं। वहीं 12 में 74.63 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए हैं। 2020 परीक्षा परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने टॉप करने वाले छात्रों के लिए 1 लाख रुपए और एक लैपटॉप देने की बात कही है। इसके साथ ही दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर उन परीक्षार्थियों का भी हौसला बढ़ाया जो इस साल परीक्षा में चूक गए। दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर लिखा।

आज दसवीं व बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बहुत -बहुत बधाई और जो किसी कारणवश सफलता से चूक गए है वो निराश न हों, निरंतर आगे बढ़ते रहें, आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी । मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”

● ये परीक्षार्थी रहे हाईस्कूल टॉपर्स

1. रिया जैन : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 96.67

2. अभिमन्यु वर्मा : श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी : 95.83

3. योगेश प्रताप सिंह : सद्भावना इंटर कॉलेज बाराबंकी : 95.33

4. गौरव चित्रगुप्त : इंटर कॉलेज मुरादाबाद : 94.83

5. शोभित कुमार : अनुभव इंटर कॉलेज कानपुर : 94.83

6. शिवानी वर्मा : सरदार सिंह कन्वेंट सुलतानपुर : 94.83

7. नितेश कुमार : श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी : 94.67

8. अंशिका बघेल : एसडीएन बीएसएम इंटर कॉलेज फतेहाबाद, आगरा : 94.67

9. हिमांशी विश्वकर्मा : एसबीएम आईसी रघुवंश पुरम, फतेहपुर : 94.67

10. रिशभ सिंह : रामरूप मेमेरियल इंटर कॉलेज 94.50

यह परीक्षार्थी रहे इंटरमीडिएट टॉपर्स

1. अनुराग मलिक : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 97

2. प्रांजल सिंह : एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव प्रयागराज : 96

3. उत्कर्ष शुक्ला : श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया : 94.80

4. वैभव द्विवेदी : ब्रिलियंट एकेडमी इंटर कॉलेज उन्नाव : 94.40

5. आकांक्षा : श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज सुल्तानपुर : 94

6. गरिमा कौशिक : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 93.80

7. पूजा मौर्या : धर्मा देवी बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज सुलातनपुर : 93.60

8. अंकुश राठौर : पं. दीनदयाल उपाध्याय एसवीएम इंटर कॉलेज : 93

9. मनु मिश्रा : जय मां इसजीएम इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर : 93

10. केशव : लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम लखनऊ : 92.80

11. आशीष कुमार : त्रिवेदी काशी इंटर कॉलेज बिहार उन्नाव : 92.60

आपको बता दें कि यूपी में साल 2020 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। जिसमें 4 लाख 80 हजार 591 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsc.edu.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट खबरवाणी की वेबसाइट से भी देख सकते हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button