Breaking Newsउत्तरप्रदेश

बाजारों में लगी चाट की दुकानों में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा, घरेलू गैस सिलेंडर

संबंधित अधिकारी आंख बंद कर ले रहे हैं गहरी नींद, यदि कोई घटना हो जाये तो आखिर जिम्मेदार कौन

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। जनपद में लगने वाली चाट चौपाटी आदि की ठेलियों में आजकल घरेलू गैस सिलेंडरों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है, यही नहीं घरेलू गैस सिलेंडरों से चाऊमीन, भीड़ भाड़ वाली जगह पर लगने वाली चाट, बर्गर आदि की ठेलियों पर घरेलु गैस सिलेंडरों को उपयोग में लाया जा रहा है यदि कोई हादसा हो जाये तो आखिर जिम्मेदार कौन है।

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का है जहां आजकल कमर्शियल सिलेंडर कहीं भी और किसी भी ठेली पर नजर नहीं आते शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की अगर बात करें तो यहां लगने वाली चाट की ठेलियों, चाऊमीन बर्गर ,एवं रेस्टोरेंट आदि की दुकानों पर कमर्शियल सिलेंडर के बदले घरेलू गैस सिलेंडरों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।

जबकि नियम है की घरों में सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर ही उपयोग में लाए जा सकते हैं बाजारों में किसी भी दुकान ठेली, रेस्टोरेंट आदि पर सिर्फ और सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर ही उपयोग में लाए जाएंगे। लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर में संबंधित विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है और किसी बड़ी घटना के इंतजार में है। शहर की अगर बात करें तो शहर के टाउनहाल, गोल मार्किट, रुड़की रोड, अस्पताल के बाहर , मीनाक्षी चौक, सब्जी मंडी कूकड़ा सहित शहर एंव ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्नं जगहों पर आजकल खुले आम घरेलू गैस सिलेंडरों को देखा जा सकता है। आखिर जिला प्रशासन इस तरफ कब ध्यान देगा।

Tags

Related Articles

Back to top button