Breaking Newsउत्तरप्रदेश

योगी जी ये कैसा चुनावी समर, उम्मीदवार मासूम से ही करा रहे अपना प्रचार-प्रसार, मासूम बच्चों को ही टी शर्ट पहनकर घुमा डाला गांव की गलियारों में

शोशल डिस्टेंसिग सहित आचार संहिता का भी हुआ खुला उलंघन

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में एक तरफ जहां कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है तो वहीं दूसरी तरफ चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ ही अब प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाने लगे हैं, कोई यहाँ शराब बंटवा रहा है तो कोई लड्डू और कोई बार बालाएं नचवा रहा है,  हद तो तब हो गई जब एक प्रधान पद के प्रत्याशी ने छोटे-छोटे नाबालिक बच्चों को अपने नाम और चेहरे की टी शर्ट पहनाकर गांव की गलियों में ही उनसे चुनाव का प्रचार प्रसार ही करा डाला, बात यहीं तक खत्म नहीं हुई नाबालिक बच्चों के चेहरे पर न मास्क था और ना ही उनमे सोशल डिस्टेंसिंग देखी गई, वहीं अगर बात जिला प्रशासनिक अधिकारियों की करें तो जिला प्रशासनिक अधिकारी तमाम दावे और लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना कि इस महामारी में 2 गज की दूरी सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क सभी को जरूरी लगाना चाहिए ,फेस मास्क न लगाने वालों को शक्ति के साथ जहां एक तरफ मास्क बांटे जा रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ मास्क ना लगाने वालों से चालान आदि भी वसूला जा रहा है, अब एक बड़ा यह है कि क्या आखिर जिला प्रशासनिक अधिकारी इन छोटे-छोटे बच्चों से मास्क न लगाने के एवज में चालान या कानूनी कार्रवाई करेगें या फिर प्रधान पद के उक्त प्रत्याशी से शक्ति के साथ निपटा जाएगा।

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोपा का बताया जा रहा है, जहां गाँव भोपा के पूर्व प्रधानपति व् वर्तमान प्रधान पद के प्रतियाशी के पति इजहार अहमद ने नाबालिक बच्चों से बिना अनुमति और बिना मास्क गांव की गलियों में अपने नाम की टी शर्ट पहनवाकर निकलवा दी रैली जिसका विडियों भी शोशल मिडिया पर जमकर वायरल होने लगा है जिसकी पुलिस तक को भी अभी भनक नही लगी है।

बताया जा रहा है की गाँव भोपा के पूर्व प्रधानपति इजहार अहमद ने आज शाम लगभग 6 बजे गांव के ही दो दर्जन से अधिक छोटे छोटे नाबालिग बच्चों को अपने नाम की टी शर्ट पहनाकर बिना अनुमति पैदल रैली निकलवा दी जिसमे बच्चे जोर शोर से नारे बाजी भी कर रहे है जिनके चेहरे पर मास्क है और ना ही उनमें सोशल डिस्टेंसिंग ही देखी गई।

जिन नाबालिक बच्चों के हाथ मे किताब होनी चाहिये उनसे गाँव भोपा मे रैली निकलवा रहे पूर्व प्रधान इजहार को कोविड 19 का किसी भी तरह को कोई ख़ौफ़ नही जबकि जनपद में आज कोरोना के 362 केस आ चुके है और इसमें 4 की मौत भी हो चुकी है यहीं नही आज टोटल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़कर 1798 भी हो चुकीं हैं।

बताया जा रहा है की इस रैली में बिना माक्स के छोटे छोटे बच्चों को गांव भर में घुमाया गया है पूर्व प्रधान इजहार अहमद को शासन – प्रशासन का भी कोई डर नहीं है जबकि भोपा पुलिस इस मामले में अनजान बनी हुई है। बड़ा सवाल अगर किसी नाबालिक बच्चे को करोंना पॉजिटिव हो गया तो इसका आखिर जिम्मेदार कौन होगा।

Tags

Related Articles

Back to top button