Breaking Newsउत्तरप्रदेश

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नाबार्ड द्वारा किया गया कार्यक्रम

खबर वाणी संवाददाता

अलीगढ़। 04 जनवरी 2022 (सू0वि0) आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के बाद प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस संबंध में, आज दिनांक 04 जनवरी 2021 को होटल मेलरोज इन, अलीगढ़ में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) अलीगढ़ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा देश में, उत्तर प्रदेश में एवं जनपद अलीगढ में ग्रामीण समृद्धि लाने हेतु नाबार्ड की भूमिका एवं किए गए कार्यों तथा प्रयासों को लघु फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक पंकज गुप्ता द्वारा प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।

कार्यक्रम में अतिथि क्षेत्रीय प्रबन्धक, आर्यावर्त बैंक आर पी सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय प्रबन्धक कैनरा बैंक श्री रोहित कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक  अमित पालीवाल, निदेशक आर सेटी अतुल कुमार सिंह ने जनपद में नाबार्ड की भूमिका एवं नाबार्ड द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम में प्रबन्धक कैनरा बैंक प्रदीप कुमार, प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक भीषमेंद्र पाठक, प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक, कासिमपुर, प्रमोद कुमार, प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक धरम सिंह मीना, डिग्गी रोड, मुन्ने खान, सचिव, एनजीओ उज्ज्वल सेवा संस्थान, रवीद्र हरकुट, दुर्बल वर्ग उत्था समिति, अजंत सिंह कर्मयोगी सिक्षा समिति, हरिओम गौर, मोनालिसा जन कल्याण समिति, अन्य बैंक अधिकारी गण एवं नाबार्ड के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, कृषक क्लब के सदस्य, कृषक उत्पादक संघ के सदस्य, एनजीओ, इत्यादि उपास्थित रहे तथा सभी ने अपने विचार साझा किए।
————–
◆पराविधिक स्वयं सेवक के लिए 21 जनवरी तक करें आवेदन

अलीगढ़ 04 जनवरी 2022 (सू0वि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर शासकीय एवं प्राधिकरण की योजनाओं को जनमानस तक पहुॅचाने के लिए पराविधिक स्वयं सेवक (पीएलवी) के पद पर नियुक्ति के लिए 21 जनवरी सांय 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि पराविधिक स्वयं सेवक की नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जाती है जिसके लिए उसे कोई वेतन या भत्ता देय नहीं है।

केवल समय-समय पर मानदेय दिया जाता है।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि पराविधिक स्वयं सेवक के पद के लिए अध्यापक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्य के छात्र, शिक्षक, चिकित्सक, विधि के छात्र-छात्राएं (जिनका पंजीकरण न हुआ हो और प्रैक्टिस न कर रहे हों) एवं किसी एनजीओ में कार्यरत स्वयं सेवक को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक निर्धारित प्रारूप के साथ अपने कार्यानुभवों के बावत अभिलेखों की छायाप्रति संलग्न करें। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त किया जा सकता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button