Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में फैली सनसनी

भारी फ़ोर्स के साथ पहुंचे सीओ नई मंडी ने स्थलीय निरीक्षण कर जाँच पड़ताल की शुरू

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना सिखेड़ा अंतर्गत गांव मोघपुर में पुराने विवाद को लेकर आज दोपहर एक युवक की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब युवक अपने परिजनों के साथ खेत से वापस लौट रहा था, बताया जा रहा है कि गोली लगते ही युवक जहां लहू लुहान हो गया तो वहीं उसके परिजन उसे घायल अवस्था में उठाकर जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया तो वहीं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी,जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी तो वहीं मृतक के शव को मोर्चरी पर भेज दिया, सिखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव भारी पुलिस फोर्स के साथ जा पहुंचे जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया तो वही इस मामले में तहरीर आने के बाद सख्त कार्रवाई की बात की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोघपुर का है जहां आज दोपहर गांव में मामूली विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमे एक युवक की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई और आरोपी मोके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है की दोनों पक्षों में होली पर मामूली विवाद हुआ था जिसमे ग्रामीणों ने आपस में फैसला भी करा दिया था मगर आज दोपहर को एक पक्ष के पदम आदि ने एक राय होकर खेत से लौट रहे दूसरे पक्ष के गौरव पुत्र ओमबीर उम्र 23 वर्षीय को गोली मार दी और मोके से फरार हो गए उधर गौरव को गोली लगते ही जहां वह लहू लुहान हो गया तो वहीं परिजनों सहित ग्रामीणों हड़कंप मच गया।

किसी तरह परिजन घायल गौरव को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और मामले की स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए शव मोर्चरी पर रखवा दिया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव पहले जिला अस्पताल व बाद में घटनास्थल पर पहुंचे जहां भारी पुलिस की मौजूदगी में सीओ नई मंडी ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया तो वहीं ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव का कहना है कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी मामले में कई टीमो को लगा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button