Breaking Newsउत्तरप्रदेशनोएडा

अंबेडकर जयंती पर हेलमेट मैन आफ इंडिया राघवेन्द्र के सौजन्य से छात्राओं में हेलमेट किया गया वितरण

खबर वाणी संवाददाता

नोएडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर एवं हेलमेट मैन आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज शारदा विश्वविद्यालय के अब्दुल कलाम सभागार में सडक दुर्घटना से बचाव हेतु हेलमेट के प्रयोग के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन करते हुये पंजीयन करा चुकी छात्राओं को निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जयहिंद कुमार सिंह, भाजपा संासद हरीश द्विवेदी, हेलमेट मैन आफ इंडिया राघवेन्द्र कुमार, एसीपी श्री पी०के० सिंह, यातायात निरीक्षक राम सिंह व शारदा विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य आचार्यगण तथा अधिक संख्या में छात्रायें उपस्थित रही।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयहिंद कुमार सिंह द्वारा सडक सुरक्षा तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने के साथ साथ हेलमेट व सीट बेल्ट आदि की उपयोगिता पर उपस्थित छात्राओं को जागरुक किया गया।

भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ सालों में पीछने बैठने वाली महिलाओं की सडक हादसे हेलमेट नहीं पहनने की वजह से होतें हैं, उनके द्वारा टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वाली महिलाओं को हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। हेलमेट मैंन आफ इंडिया द्वारा छात्र छात्राओं एवम् जनसामान्य को हेलमेट के प्रयोग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।

कहा चार साल के बच्चों पर हेल्मेट लगाने का कानून लागू करवा चुका हु लेकिन इस कनून की जागरूकता के लिए हम सबको प्रयास करना पड़ेगा. सड़क हादसों में मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए आज की जनरेशन को हमे बचपन से ही आदत देनी होगी नहीं तो भविष्य में भारत को दो प्रतिशत जीडीपी का नुकसान हो सकता है।

इसलिए भारत के सभी स्कूल और कॉलेजों में हेलमेट बैंक बना रहा हूं जहां सभी छात्र छात्राओं के लिए 365 दिन निशुल्क हेलमेट उपलब्ध रहेगा। हेलमेट मैंन आफ इंडिया द्वारा ऐसे छात्रायें जिनके द्वारा ड्राइविंग लाईसेंस बनवाया तथा पंजीकृत किया गया हैं, ऐसे लगभग 70 छात्राओं को हेलमेट वितरित किया गया। हेलमेट मैन पिछले 8 सालों से निशुल्क हेलमेट बांटने का कार्य कर रहे है. पूरे भारत मे 55 हजार हेलमेट फ्री बाट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके है. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा जनसमान्य से अपील की गई कि वह यात्रा करते हुये हेलमेट अवश्य लगाये, जिससे आपकी जान-माल की सुरक्षा बनी रहे।

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए अच्छे कार्य करने वाले सड़क सुरक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया शैलेश मिश्रा, मुकुंद सिंह, शुभम कुमार सिंह, गौरव सिंह, प्रनीत श्रीवास्तव, नितिन सिरोही, उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जयहिंद कुमार सिंह, भाजपा संासद हरीश द्विवेदी, हेलमेट मैन आफ इंडिया राघवेन्द्र कुमार, एसीपी पी०के० सिंह, यातायात निरीक्षक राम सिंह व शारदा विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य आचार्यगण तथा अधिक संख्या में छात्रायें उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button