Breaking Newsबिहार
मुंबई से घर लौट रहे युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को पेड़ से टांगा

खबर वाणी संवाददाता
मधुबनी। मुंबई से कमाकर शादी करने घर आ रहे युवक की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को पेड़ से टांग दिया। घटना अरेर थाना क्षेत्र के लोहा हाई स्कूल के पीछे की हैं। अपराधियों ने बीते रात किसी समय में घटना को अंजाम दिया है, मृतक की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के भालचौरी बलाइन गांव के अशोक यादव के पुत्र 25 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है की मृतक का हाथ पैर बांध था। आज सुबह जब ग्रामीण सौच केलिए स्कूल के पीछे गए तो पेड़ से शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर मामले की छानबीन में जुट गई है।