मुजफ्फरनगर में अल्लाह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कस्बे में हंगामा, हजारों लोग सड़कों पर उतरे
स्थानीय पुलिस द्वारा हजारों की संख्या में भारी भीड़ को समझाने बुझाने का किया प्रयास, गुस्साई भीड़ समझने को तैयार नहीं

खबर वाणी/भगत सिंह
मुजफ्फरनगर / बुढ़ाना। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर अंतर्गत बुढ़ाना कस्बे से है जहां देर शाम बुढ़ाना कस्बे में एक सिर फिरे युवक द्वारा विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर कस्बे में हड़कंप के साथ ही सनसनी फैल गई। यहां मौके पर हजारों की भारी भीड़ जुट गई और जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर दिया गया।
उधर मामले की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस ने किसी तरह आरोपी को हिरासत में लेकर गुस्साई भारी भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया मगर हजारों की भारी भीड़ स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बात मानने को तैयार नहीं है जिसका खामयाजा यह रहा कि यहां कस्बे में हजारों की भारी भीड़ देर रात तक प्रदर्शन करती नजर आई।
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुख्य कस्बे का बताया जा रहा है जहां एक विशेष वर्ग के समाज के विरोध में एक युवक द्वारा गलत टिप्पणी किए जाने के बाद कस्बे में हजारों की भारी भीड़ ने धरना प्रदर्शन के साथ ही काफी हंगामा और हो हल्ला किया है।
उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ एवं एसडीएम ने भारी भीड़ के बीच पहुंचकर किसी तरह मामले को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया मगर हजारों की भारी भीड़ समझने को तैयार नहीं हुई।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने किसी तरह आरोपी को हिरासत में लेकर सोशल मीडिया पर उक्त युवक का फोटो वायरल कर उसके पकड़े जाने का समाचार भी डलवाया गया मगर उसके बाद भी हजारों की भारी भीड़ समझने को तैयार नहीं हुई यहां देर रात्रि तक हजारों की भारी भीड़ आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कहती नजर आई है।
स्थानीय पुलिस सहित सीओ बुढ़ाना, एसडीएम सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, अहतिहात के तौर पर बुढ़ाना कस्बे में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया