अवैध आतिशबाजी ले जा रहे युवक को रामराज पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 87 किलो अवैध आतिशबाजी सहित एक ब्रेजा कार भी बरामद

खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर/रामराज। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की थाना रामराज पुलिस ने संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान के दौरान अवैध रूप से आतिशबाजी ले जा रहे एक युवक को 87 किलो अवैध आतिशबाजी व एक ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया है। यहां पुलिस अधिकारियों की माने तो जब पकड़े गए युवक से आतिशबाजी के बारे में वैध कागजात व अन्य पपत्र मांगे गए तो वह कोई भी कागज नहीं दिखा सका जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला मेरठ- पौड़ी राजमार्ग स्थित जनपद मु० नगर के थाना रामराज क्षेत्र से जुड़ा है जहां पुलिस ने संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग एंव तलाशी अभियान चला रखी थी तभी पुलिस ने एक ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया तो ब्रेजा कार सवार कार रोक कर मोके से कार छोड़ भागने लगा पुलिस ने युवक को घेराबन्दी करते हुए दबोच लिया जिसकी कार की तलाशी ली गई तो उसमे आतिशबाजी भरी हुई थी। पुलिस ने युवक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मौ० नदीम पुत्र मौ० साबिर निवासी मौहल्ला कल्यान सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ होना बताया।
पुलिस ने उसके पास से एक ब्रेजा कार नं0 UP 15 DS 7507 व करीब 87 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद की उधर सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचे सीओ जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया की युवक आतिशबाजी से सम्बंधित कोई भी वैध कागज या कोई पपत्र नही दिखा पाया जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना रामराज क्षेत्र के मेरठ पौड़ी राजमार्ग की घटना…