Breaking Newsउत्तरप्रदेश

UP : STF का 52 चाइनीज एप्लीकेशन हटाने का आदेश, डाटा लीक होने का शक

खबर वाणी ब्यूरो

लखनऊ : भारत-चाइना के बीच हाल ही में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद देश भर में चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को यूपी आईजी स्टफ ने अपने स्टाफ और परिवारजनों को चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करने व अपने फोन से चाइनीज एप्लीकेशन को भी हटाने का आदेश दिया है।

देखे वीडियो : क्या कहते है उत्तर प्रदेश ADG प्रशांत कुमार

आईजी एसटीएफ ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें 52 मोबाइल एप्लीकेशन को तत्काल प्रभाव से फोन से हटाने के आदेश दिए गए हैं।

आईजी ने नोटिस में लिखा है कि गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया है। एसटीएफ के सारे अधिकारी और कर्मचारी अपने और अपने परिवारवालों के मोबाइल फोन से चाइनीज ऐंड्रॉयड ऐप हटा दें। इसके साथ ही नोटिस में लिखा गया है कि मोबाइल फोन में चाइनीज एप्लीकेशन के इस्तेमाल होने से फोन से डाटा चोरी होने और एप्लीकेशन कंपनियों द्वारा नजर बनाए रखने का भी शक जताया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से आईजी एसटीएफ ने तत्काल प्रभाव से 52 चाइनीस एप्लीकेशन को फोन से हटाने का आदेश दिया है।

इसके लिए 52 चाइनीस एप्लीकेशन की सूची तैयार की गई है। जिसमें टिकटॉक, वॉल्ट हाइड, वी चैट, शेयर इट, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउसर, ब्यूटी प्लस, क्लब फैक्ट्री, हेलो, लाइक, यू कैप के नाम लिखे हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button