Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस के हथते चढ़े चार वाहन चोर, दर्जनों मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के कब्जे से अवैध असलाह व् चोरी की दर्जन भर मोटरसाइकिलें बरामद की है जिसका आज पुलिस लाईन में एस पी देहात नेपाल सिंह ने खुलासा कर दिया है और पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के थाना शाहपुर से जुड़ा हुआ है जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों एंव सीओ बुढ़ाना व् थानाध्यक्ष शाहपुर के दिशा निर्देशन में चौकी मीरापुर इंचार्ज अजय पाल ने मय हमराही गणों के साथ क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चला रखा था।

जिसमे पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान कई मोटरसाइकिलों पर सवार 5 युवकों को रुकने का इशारा किया जिसके चलते बाईक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिसमे पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए चार बदमाशों को धर दबोच लिया जबकि उनका एक साथी मोके से भागने में कामयाब रहा।

पकड़े गए बदमाश के कब्जे से अवैध असलहे कारतूस, सहित खोके भी पुलिस ने बरामद किये जब पुलिस ने पकड़े गए शातिर बदमाशों के नाम पते कड़ाई से पूछे तो उन्होंने अपने नाम फैज पुत्र वहाब निवासी मौहल्ला कुंगर पट्टी सुजड़ु थाना शहर कोतवाली मु0 नगर ,
जिशान पुत्र लियाकत निवासी गोस्त मार्किट के सामने मौहल्ला कस्सावान् खालापार थाना शहर कोतवाली मु0 नगर, राजिक पुत्र खालिद निवासी मौहल्ला मॉडल टाउन सर्कुलर रोड सिविल लाईन जनपद मु0 नगर ,
आसिफ पुत्र मतीन निवासी मौहल्ला दीन मोहम्मद सुजड़ु थाना शहर कोतवाली जनपद मु0 नगर बताये है। जबकि अपने फरार साथी का नाम आशु पुत्र फैजान निवासी मौहल्ला दीन मोहमद सुजड़ु थाना शहर कोतवाली मु०नगर बताया है।

एस पी देहात नेपाल सिंह ने बताया की पकड़े गए शातिर बदमाश दिल्ली एनसीआर सहित अन्य जनपदों से वाहनों को चुराकर विभिन्न जनपदों में बेचते थे तथा जो नही बिकती थी उन्हें कबाड़ी को कटवा देते थे।पुलिस ने बताया की पकड़े गए बदमाश इतने शातिर बदमाश हैं की ये सभी नई नई बाइकों को ही अपना निशाना बनाया करते थे।

शातिरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय पाल, उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संजीव त्यागी,सतीश ,सुभाष चंद, रजनेश, राजीव कुमार, नरेंद्र पंवार, नकुल आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button