Breaking Newsदिल्ली NCR

TikTOk समेत कई एप्लीकेशन प्ले स्टोर से हटें

भारत सरकार ने सोमवार देर शाम 59 चाइनीस मोबाइल एप्लीकेशन को किया था बैन

खबर वाणी ब्यूरो

दिल्ली : भारत-चाइना के बीच हाल ही में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद देश भर में चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार देर शाम भारत सरकार द्वारा 59 चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन को भारत में बैन कर दिया है। वहीं मंगलवार सुबह गूगल प्ले स्टोर से टिक टॉक समेत कई चीनी मोबाइल एप्लीकेशनों को प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है।

दरअसल कुछ दिन पूर्व गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया था कि मोबाइल से चाइनीज एप्लीकेशन को हटा लिया जाए। लिहाजा इन चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन कंपनियों द्वारा फोन में एप्लीकेशन इस्तेमाल होने से फोन के डाटा चोरी होने और लोगों पर नजर बनाए रखने का शक जताया गया था। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से भारत सरकार द्वारा सोमवार देर शाम तत्काल प्रभाव से इन 59 चाइनीस एप्लीकेशन को बैन किया गया है।

● इसके लिए भारत सरकार ने 59 चाइनीज़ मोबाइल एप्लीकेशन की सूची तैयार की थी।

जिसमें टिकटॉक, वॉल्ट हाइड, वी चैट, शेयर इट, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउसर, ब्यूटी प्लस, क्लब फैक्ट्री, हेलो, लाइक, यू कैप जैसी कई मोबाइल एप्लीकेशन के नाम शामिल हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button