Breaking Newsउत्तरप्रदेश

कोविड-19 वैक्सीनेशन कोल्ड चैन स्टोर का नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने किया निरीक्षण

प्रथम चरण में 12000 हेल्थ केयर स्टाफ को वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा, शासन से तीन नए आईएलआर रेफ्रिजरेटर 425 लीटर प्रथम चरण के प्राप्त हो चुके हैं

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण श्रीमती कंचन वर्मा ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गये कोविड-19 वैक्सीन कोल्ड चेन स्टोर का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से कोल्ड चेन स्टोर के बारे में जानकारी ली और की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।

जनपद मुजफ्फरनगर की नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा आज अपने जनपद के दौरे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में बन रहे कोविड-19 वैक्सीन कोल्ड चेन स्टोर की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रही थी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस के अग्रवाल ने कोल्ड चेन कोविड-19 वैक्सीन स्टोर के बारे में विस्तार से टीकाकरण की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होने नोडल अधिकारी को बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु नया कोल्ड चैन स्टोर 500 स्क्वायर फीट में बनकर तैयार है। शासन से तीन नए आईएलआर रेफ्रिजरेटर 425 लीटर के प्रथम चरण के प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 12000 हेल्थ केयर स्टाफ का टीकाकरण होना है। जिसकी कोविड-19 पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा चुका है। कोविड-19 हेतु सभी वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है। कोविड-19 सीरीज 0.5 एम एल प्राप्त हो गई है जिन्हें विकासखंड स्तर तक वितरित भी कर दिया गया है।

डा0 एस के अग्रवाल ने नोडल अधिकारी कंचन वर्मा को बताया कि प्राप्त आई एल आर को कंपनी इंजीनियर द्वारा जल्दी इंस्टालेशन कर दिया जाएगा। उन्होंने नोडल अधिकारी को बताया कि द्वितीय चरण (सेकंड फेज) में तीन और आईएलआर प्राप्त हो जाएंगे। उन्होनै बताया कि प्रथम फेज में हेल्थ केयर वर्कर के टीकाकरण जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सक हेल्थ वर्कर सहित, आशा, ए एन एम आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेतु 120 सत्रों की कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसमें प्रतिदिन 40 सत्र पर टीकाकरण किया जाएगा प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थी का टीकाकरण किया जाएगा। नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की कोल्ड स्टोर व वैक्सीनेशन हेतु की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान नोडल अधिकारी कंचन वर्मा के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव ,एडीएम अमित कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button