Breaking Newsउत्तरप्रदेश

अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड के बाद सख्त हुआ प्रसाशन, DM-SP ने शराब के ठेकों पर की छापेमारी

खबर वाणी निशांत सरोहा

शामली। अलीगढ़ में हुए शराब कांड के बाद अब जनपद शामली के जिला प्रशासन ने भी शराब के ठेकों पर छापेमारी शुरू की है, इसी क्रम में जिलाधिकारी व एसपी शामली ने संयुक्त रूप से शामली के कई शराब के ठेकों पर छापेमारी कर जांच की, इस दौरान उन्होंने शराब के रीको को नोटिस भी जारी किए गए।

दरअसल आपको बता दें कि अवैध शराब के नकली शराब की बिक्री को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त है, वही अलीगढ़ में हुए शराब कांड के बाद पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इसी क्रम में जनपद शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी शामली सुकृति माधव ने संयुक्त रूप से शामली के कई शराब के ठेकों पर छापेमारी की गयी।

छापेमारी के दौरान शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। शामली नगर के कई मॉडल शॉप व शराब के ठेकों पर छापेमारी की गई।

इस दौरान जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि एक मॉडल शॉप के ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है क्योंकि यहां शराब के स्टॉक में बारकोड में कुछ खामी नजर आई है।

जल्दी ठेकेदार द्वारा सही कागजात ना दिखाए जाने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button