Breaking Newsउत्तरप्रदेश

चार मार्च से दस मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभआरम्भ, लगी सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित डीएसएम शुगर मंसूरपुर में आज 4 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यहां उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित व डॉ रायजादा द्वारा कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु लगाई गई सुरक्षा उपकरण प्रदर्शनी का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

यहां प्रदर्शनी के माध्यम से सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के विषय में 10 मार्च तक लगातार जानकारी दी जाएगी, तो वहीं कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाई गई।

साथ ही साथ इस वर्ष की सुरक्षा थीम तथा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कारखाने में संचालित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में भी सभी को अवगत कराया गया।

सुरक्षा थीम “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें” के विषय में बताया गया, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित द्वारा सभी को संबोधित करते हुए सुरक्षा थीम के अनुसार सभी युवाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का आह्वान भी किया गया तथा बताया गया कि सुरक्षा को जागरूकता व बचाव से ही प्राप्त किया जा सकता है।

अतः सभी कर्मचारी आपस में एक दूसरे को सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, व बिना हतोत्साहित हुए पूर्ण विश्वास के साथ सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए अपने कार्य को पूर्ण करें।

इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर भी काफी बल दिया गया और बताया कि यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे, हम जो भी कार्य करें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित तरीके से करें इसी में हमारी, हमारे परिवार की, संस्थान की, व हमारे समाज और देश की सुरक्षा निहित है।

कार्यक्रम के दौरान बलधारी सिंह,अजय गुप्ता, विश्व दीपक कुमार, पवन शर्मा, सौरव शुक्ला, जयानंद शर्मा, राहुल दुबे, सुधीर तोमर, डॉ प्रदीप कुमार, संजीव शर्मा,करण सिंह, बृजराज, आशीष कुलश्रेष्ठ, दीपक त्यागी, सुरेंद्र शर्मा, बृजेश पाल, अनु शर्मा, साक्षी सिंह, कल्याणी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button