Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह के निर्देश के बाद जीडीए चीफ इंजीनियर व एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाह ने आरडीसी का किया निरीक्षण

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार जीडीए वीसी जनता के हित में कर रहे हैं करें
आरडीसी राजनगर में आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आज यानि मंगलवार को जीडीए के चीफ इंजीनियर आरके सिंह, एसपी ट्रैफिक और एडीएम सिटी ने भ्रमण कर यहां की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। आमजन ने बताया कि आरडीसी में वाहनों के बढ़ते भार के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

आरडीसी में मल्टीलेवल पार्किंग की अति आवश्यकता है, तीनों अधिकारियों ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि निगम द्वारा आवंटित वेंडर की दुकानों को हटाना आवश्यक है। साथ मल्टीनेशनल पार्किंग बनाने की भी जरूरत है आरडीसी के मुख्य मार्गो पर लोगों द्वारा रखे गए भारी जनरेटर को भी हटाने का प्रस्ताव दिया।

तीनों अधिकारियों ने निरीक्षण कर कहा यहां की समस्याओं के बारे में जीडीए वीसी को अवगत कराया जाएगा और आरडीसी की समस्याओं को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। आपको बता दें कि पूर्व में आरडीसी आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने यहां की समस्याओं के बाबत जीडीए वीसी को पत्र लिखा था।
जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button