Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली रसगुल्लों का जखीरा

सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम सदर ने रसगुल्लों को कराया नष्ट

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। आगामी त्योहारों को लेकर जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तमाम जिलों के जिलाधिकारियों को मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान छेड़ कर उनकी धरपकड़ के अभियान में लगाया है ,तो वही मिलावट खोर है कि अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले पा रहे हैं जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे ही मिलावट खोर भी अपने मंसूबों में कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं, बात अगर मुजफ्फरनगर कि की जाए तो यहां जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव कुल्हेड़ी में छापेमारी करते हुए नकली रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कई क्विंटल नकली रसगुल्ले बरामद किए हैं, यहां पहुंचे एसडीएम सदर परमानंद झा की माने तो सोशल मीडिया पर नकली रसगुल्लों की खबर चलने के बाद हमारे द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते बरामद नकली रसगुल्ला को नष्ट करते हुए जेसीबी की मदद से जमीन में दबाया जा रहा है तो वही साथ ही साथ आगे की वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है*।

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाड़ी गांव का बताया जा रहा है जहां देर शाम एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ सदर यतीन्द्र सिंह नागर,थाना प्रभारी चरथावल राकेश शर्मा के साथ भारी पुलिस फोर्स लेकर गांव कुल्हेड़ी में पहुंचे जहां एसडीएम सदर एवं भारी पुलिस फोर्स के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने गांव में एक घर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली रसगुल्ला का बड़ा जखीरा पकड़ा ।

यहां अधिकारियों को बकायदा बड़ी संख्या में लेवर भी काम करती हुई मिली जो पुलिस एवं अन्य अधिकारियों को देखकर मौके से फरार हो गई यहां पहुंचे एसडीएम सदर परमानंद जाने बारीकी से नकली रसगुल्ला बनाने वाली फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण किया जहां उन्होंने देखा कि बकायदा नकली रसगुल्ला बनाने के उपयोग में बड़े-बड़े कड़ाह, बड़ा जनरेटर प्रदूषण फैलाने वाले कोयला की भट्टी, जंग लगे सैकड़ों खाली और भरे हुए कनस्तर, दूध केमिकल नकली पाउडर नकली मावा आदि साजो सामान भारी संख्या में रखा हुआ था यही नहीं जिस घर में यह रसगुल्ला फैक्ट्री पकड़ी गई है उस घर में बकायदा रो मेटीरियल भी बड़ी संख्या में एकत्रित किया गया था।

यहां खाद्य विभाग के अधिकारी एसडीएम सदर की मौजूदगी में जब सैंपल लेने की बात करने लगे तो यकीन मानिए एसडीएम सदर ने सभी के सामने कहा कि हम लोग यहां 40 पुलिसकर्मियों के साथ यह छापेमारी अभियान में आए हैं हम यहां कोई भी सैंपल आदि की कार्रवाई नहीं करेंगे बरामद नकली रसगुल्लों में कीटनाशक, कीट पंतनगर,मक्खी मच्छर आदि घूम रहे है जिनका नष्ट करना जरूरी है ।

मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि सोशल मीडिया पर चली एक खबर के बाद हम लोगों ने यहां छापेमारी की है छापेमारी के दौरान 40 पुलिसकर्मियों के साथ सीओ सदर अभिनीत अधिकारी थाना प्रभारी चरथावल एवं महिला पुलिस कर्मियों को भी साथ लेकर यह छापेमारी की गई है छापेमारी के दौरान 200 कुंटल से अधिक नकली रसगुल्ले बरामद किए गए हैं जिन्हें नष्ट किया जा रहा है साथ ही साथ सम्बंधित मामले में अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में कई घरों में इस तरह का अनैतिक कार्य स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे काफी लंबे समय से होता आ रहा है लेकिन एसडीएम सदर परमानंद झा की इस तरह की कार्रवाई से अब इन लोगों में हड़कंप मच गया है।

ग्रामीणों की माने तो इस तरह भारी मात्रा में नकली रसगुल्ला फैक्ट्री का मिलना कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस एवं संबंधित विभाग की मिलीभगत को भी उजागर कर रहा है ग्रामीणों ने दबी जुबान से कहा कि जिलाधिकारी को संबंधित विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करनी चाहिए तो वही साथ ही साथ पकड़े गए या फरार आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button