Breaking Newsबिहार

हिरम्मा शिक्षा एक्सप्रेस’ बनी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र, बच्चे शिक्षा एक्सप्रेस पर सवार होकर अपने बेहतर भविष्य की ओर चल पड़े

शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो सफलता की ओर अग्रसर करता है : प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह

खबर वाणी संवाददाता

बिहार। शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत हिरम्मा गांव में रोजाना सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ‘शिक्षा एक्सप्रेस’ चलती है, जिसपर स्कूली बच्चे सवारी करते हैं। लेकिन ये एक्सप्रेस उन्हें कहीं लेकर नहीं जाती, असलियत में ये एक्सप्रेस उनका स्कूल जहां वे रोज पढ़ने जाते हैं।  दरअसल, शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड हिरम्मा गांव रा.उर्दू मध्य विद्यालय को रेल की तर्ज पर डिजाइन गया है, इस ट्रेन को शिक्षा एक्सप्रेस का नाम दिया गया।

 

विद्यालय की इमारत को दूर से देखने पर ट्रेन का स्वरूप नजर आता है. कक्षाओं के प्रवेशद्वार को रेलगाड़ी की गेट की तरह रंग और रूप दिया गया है. साथ ही दीवारों पर खिड़कियों की आकृति बनाई गई है।

वही उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह बताया कि विद्यालय का नाम शिक्षा एक्सप्रेस हमने इसलिये रखा है।ऐसे में बच्चे काफी उत्साह से स्कूल पहुंचते और स्कूल के नए लुक को देखकर खुश होते है।

वही कुछ नन्हे बच्चों ने मुस्कुराते हुए बताया हैं,कि उन्होंने असलियत में ट्रेन नहीं देखा था, लेकिन अब उनके स्कूल को ट्रेन की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे उनका ये सपने भी पूरा हो है। वही जानकारी दे दिया जाए कि शिक्षा एक्सप्रेस के प्रयोग से बच्चे रोज स्कूल आने लगे हैं और अब उनका मन पढ़ाई में भी लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button