Breaking Newsबिहार

सीमा सुरक्षा में तैनात 51 बटालियन सीमा बल ने लड़ाया तिरंगा झंडा

खबर वाणी अमर नाथ सहगल

सीतामढ़ी। 51 बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी-II के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के साथ झंडोत्तोलन कार्यवाहक कमांडेंट अवनीश कुमार चौबे द्वारा किया गया तत्पश्चात कार्यवाहक कमांडेंट ने सभी बलकर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं महानिदेशक का सन्देश पढ़ कर सुनाया तथा महानिदेशक एवं महानिरीक्षक से प्राप्त पुरस्कार का वितरण किया गया।

जिसमें सहायक कमांडेंट श्री हिमांशु राठौड़, सहायक-उप निरीक्षक (संचार) प्रवीण कुमार, आरक्षी गुलाब, आरक्षी रसोइया संतोष यादव को महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र एवं मुख्य आरक्षी/चालक दीवान सिंह परिहार, आरक्षी/चालक सिजू के. आरक्षी/चालक देवेन्द्र को महानिदेशक सिल्वर डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र और आरक्षी/सामान्य पवन सिंह को पुलिस आन्तरिक सुरक्षा सेवा पदक से नवाजा गया. जिसके बाद संदीक्षा सदस्यों एवं बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सभी जवानों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट महोदय ने बताया की गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जिसे हम प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाते हैं इस वर्ष हम भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज के ही दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान उप-कमांडेंट संदीप कडवासरा, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. मामुनी देववर्मा, सहायक कमांडेंट श्री हिमांशु राठौड़, निरीक्षक रविशंकर प्रसाद, आदेश कुमार, अभिषेक कुमार एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button